{ अकाबिर का पैग़ाम - 22 }
🎯 हिंदुस्तान के मौजूदा हालात का मुक़ाबला उसवा-ए-रसूल और सीरत-उन-नबी ﷺ के जरिए ही मुमकिन है...!
✍️ हज़रत मौलाना मोहम्मद उमरैन महफूज़ रहमानी साहब द.ब
( सरपरस्त मर्कज तहफ्फुज-ए-इस्लाम हिंद व सेक्रेटरी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड )
______ सीरत-उन-नबी ﷺ से हमें यह भी पैग़ाम मिलता है कि जब जुल्म व सितम हद से बढ़ जाए तो इंसान अल्लाह की तरफ माइल होकर मदद मांगे, और हालात का सब्र व इस्तिकामत के साथ-साथ अज्म व हौसला और हिम्मत व जुर्रत के साथ मकाबिला करें क्योंकि हाल से आजिज़ होकर मुस्तकबिल के लिए मायूस हो जाना जिंदा कोमो की शान नहीं है। जिंदा कोमें मुश्किल से मुश्किल हालात का हिकमत और जुर्रत के साथ मुकाबला करती हैं और नए अज्म व हौसला के साथ मुस्तकबिल का लाहि-ए-अमल तैयारी करती हैं। लिहाज़ा हिंदुस्तान के मौजूदा हालात का मुकाबला उसवा-ए-रसूल और सीरत-उन-नबी ﷺ के जरिए करना चाहिए_______
( मर्कज़ तहफ्फुज-ए-इस्लाम हिंद के जेरे एहतमाम 22 अक्टूबर 2021 को मुनअकिद 10 रोजा "अज़ीमुश्शान सीरत-उन-नबी ﷺ कॉन्फ्रेंस" की इख्ततामी नशिस्त से सदारती खीताब )
🎁पेशकश : शुअबह तहफ्फुज-ए -इस्लाम मीडिया सर्विस, मर्कज़ तहफ्फुज-ए-इस्लाम हिंद
( मर्कज़ तहफ्फुज-ए-इस्लाम हिंद के ऑफिशल व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇)
https://chat.whatsapp.com/FPLiE3pajoI0VH9sj0r9aN
यह इस पर मेसेज करें👇🏻
https://wa.me/917019554109
📲+91 70195 54109
#AkabirKaPaigham #ProphetMuhammad #SeeratunNabi #UmrainRahmani #MTIH #TIMS
No comments:
Post a Comment