Thursday, August 13, 2020

अकाबिर का पैग़ाम - 02

 

🎯  कोरोना से मुतालिक एक अहम पैग़ाम!

🎙️  जानशीने शौखुल इस्लाम हजरत मौलाना सैयद अरशद मदनी साहब
(सदर जमीयत उलेमा-ए-हिंद)

_करोना एक अज़ाब ए खुदा वंदी के तरीके के ऊपर है। हम इस अज़ाब ए खुदा वंदी और अल्लाह के उस गुस्से से निजात पाने के लिए मजहबी एतबार से यह बात कहते हैं कि सदका सबसे बड़ी चीज है, जो अल्लाह के गुस्से को ठंडा करने वाला है। हमारे आका हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहू अलेयही वसल्लम ने फरमाया के सदका करना यह अल्लाह के गुस्से की आग को ठंडा कर देता है, इसलिए मैं कहता हूं जिन लोगों को अल्लाह ने खाने पीने की सुविधा दी है उनको यह चाहिए कि वह अपने दाएं बाएं लोगों को देखें चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हो, अगर गरीब लोग हैं तो जितना भी अल्लाह ने दिया है अपनी ताकत के मुताबिक एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और उसके अंदर दरिग ना करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि हमारे इस अमल से अल्लाह तआला का गुस्सा जो हमारे गुनाहों के बदले आया है वो गुस्सा ठंडा होगा और दुनिया को इससे राहत मिलेगी___

🎁 पेशकश : शुअबह तहफ्फुज-ए -इस्लाम मीडिया सर्विस, मर्कज़ तहफ्फुज-ए-इस्लाम हिंद

No comments:

Post a Comment