Wednesday, September 28, 2022

मदारिसे इस्लामिया निशाने पर क्यों ?

 { अकाबिर का पैग़ाम - 20 }


🎯 मदारिसे इस्लामिया निशाने पर क्यों ?



✍️ हज़रत मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम साहब नोमानी द.ब

( मोहतमीम व शैखुल हदीस दारुल उलूम देवबंद )


______साल 2014 में जिस मखसूस फिक्र का हामिल तबका मुल्क में बर-सरे इकतदार आया था उसके मनफी आज़ाइम तो पहले भी राज़ नहीं थे, लेकीन अब अपने उन आज़ाईम की तकमील या मंसूबों में रंग भरने की उस तबके की ख्वाहिश कदम कदम पर झलक रही है और यह बताने की जरूरत नहीं है कि वह तबका अपने रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट इस्लामी मदारीस को समझता है, जो दर हकीकत इस मुल्क के सेक्युलर किरदार की ताकत व अलामत है और मुल्क के साथ मुसलमानों की बेदाग वफादारी में बुनियादी किरदार अदा करते हैं, लेकिन चूंकि इस किरदार के साथ-साथ मदारीसे इस्लामिया मुसलमानों के दिन व ईमान के तहफ्फूज और इस्लाम से उनकी वाबस्तगी के भी जामीन है, इसलिए फिरका परस्त ताकतों को वह एक आंख नहीं भाते और वह भी आलमी ताकतों की ले में अपनी ले मिला कर मदारीस के खिलाफ मनफि प्रोपेगेंडा और मुहिम चलाने में पूरी शिद्दत के साथ सर गरम हैं,और मौजूदा वक्त में चूंकि उस जहन को इक्तिदार की ताकत हासिल है, इसलिए मदारिस पर अरसा हयात तंग करने की कोशिशों में तेजी आ गई है, इन हालात में जरूरी है कि मदारीसे इस्लामिया गहराई से हालात का जाईजा लेकर अपना लाहिये अमल मुरत्तब करें, और अपने तहफ्फुज़ व इसलाह के लिए कुछ इंकलाबी कदम उठाएं, इंकलाबी कदम से मुराद मदारिस के अंदर कुछ नई चीजें पैदा करना नहीं है, बल्कि शायद इस वक्त का सबसे बड़ा इंकलाबी कदम यह होगा कि मदारीसे इस्लामिया माज़ी से ज्यादा अपने अकाबीर के नहज और तरीका ए कार पर कार बंद हो जाएं______


( 12 मार्च 2018 को दारुल उलूम देवबंद में मुनअकिद राब्ता मदारिसे इस्लामिया दारुल उलूम देवबंद के इजलास से सदारती खिताब )


🎁पेशकश : शुअबह तहफ्फुज-ए -इस्लाम मीडिया सर्विस, मर्कज़ तहफ्फुज-ए-इस्लाम हिंद


( मर्कज़ तहफ्फुज-ए-इस्लाम हिंद के ऑफिशल व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇)

https://chat.whatsapp.com/FPLiE3pajoI0VH9sj0r9aN

यह इस पर मेसेज करें👇🏻

https://wa.me/917019554109

📲+91 70195 54109


#AkabirKaPaigham #Madrasa #ArabicCollege #AbulQasimNomani #DarulUloom #DarulUloomDeoband #Deoband #MTIH #TIMS

No comments:

Post a Comment